मेलबर्न स्टार्स के सैम हार्पर को सिर में लगी चोट, बल्लेबाज को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Updated: Fri, Jan 05 2024 20:33 IST
Image Source: Google

बिग बैश लीग 2023-24 से एक दुखदायी बड़ी खबर आयी है। मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम हार्पर (Sam Harper) को पास के अस्पताल ले जाना पड़ा क्योंकि आज नेट सेशन के दौरान उन्हें एक गेंद सिर में लग गयी। चोट लगने के बाद उन्हें एंबुलेंस में तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हार्पर होश में थे और उनकी हालत स्थिर है। इस घटना ने फिल ह्यूज घटना की याद दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया के एक स्थानीय पत्रकार ने शुक्रवार दोपहर को घरेलू दर्शकों के सामने मैच नंबर 28 के लिए मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला होने से एक दिन पहले इसकी पुष्टि की। 27 साल के सैम हार्पर, जिन्हें एमसीजी नेट सेशन के दौरान उनके सिर पर चोट लग गयी थी। हालांकि वो भाग्यशाली थे कि उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद एमसीजी में नेट सेशन तुरंत रद्द कर दिया गया लेकिन मेलबर्न स्टार्स का सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ आगामी मैच कल है। सैम की जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पीटर को बीबीएल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। 

वहीं मेलबर्न स्टार्स ने अपने बयान में कहा कि, "आज शाम एमसीजी में ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते समय सैम हार्पर के सिर में चोट लग गई और उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया। हम चाहते हैं कि आप इस समय उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। क्लब जानकारी मिलने पर आगे के अपडेट उपलब्ध कराएगा। इससे पहले भी हार्पर को जनवरी 2020 में बीबीएल में चोट लग गयी जब वह होबार्ट हरिकेंस के गेंदबाज नाथन एलिस से टकरा गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। इसे पहले 2017 में शेफील्ड शील्ड गेम के दौरान कीपिंग करते समय उन्हें बल्ले से चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में लेकर जाना पड़ गया था। 

Also Read: Live Score

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बीबीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने 80 मैचों में 132.91 की स्ट्राइक रेट से 1470 रन अपने नाम किये हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक देखने को मिले है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें