पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 28 साल की उम्र में लिया संन्यास, बोर्ड पर लगाए बेहद गंभीर आरोप

Updated: Thu, Dec 17 2020 14:53 IST
Image Credit: Twitter

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने गुरुवार (17 दिसंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 28 साल के आमिर ने कहा कि वह उन्हें नहीं लगता कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा मैनेजमेंट के साथ काम कर पाएंगे और यह उनके लिए टीम छोड़ने का सही समय है। आमिर ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर जल्द पूरा बयान जारी करेंगे। 

आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आमिर ने कहा, " ईमानदारी से कहूं, मुझे नहीं लगता कि मैं इस मैनेजमेंट के अंतर्गत क्रिकेट खेल पाउंगा। मैं अभी के लिए क्रिकेट छोड़ रहा हूं, मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं अब इसे हैंडल नहीं कर सकता। मुझे बार-बार कहा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुझमें बहुत निवेश किया है। मैं शाहिद अफरीदी को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने बैन से लौटने के बाद मुझे मौके दिए।”

आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 259 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें