VIDEO : 'मैं 'OverConfident' हो गया था', मिस्बाह को 15 साल पहले हुई गलती का आज भी है मलाल

Updated: Sat, Jan 29 2022 15:30 IST
Image Source: Google

पिछले 15 सालों में भारतीय टीम सिर्फ एक बार ही टी-20 वर्ल्ड कप जीत पाई है और ये ऐतिहासिक पल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान हुए पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान आया था। हालांकि, अगर उस समय मिस्बाह-उल-हक वो स्कूप शॉट ना खेलते तो शायद उस बार भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान चैंपियन होता।

जोहान्सबर्ग में खेले गए फाइनल में भारत को पांच रनों के करीबी अंतर से जीत मिली थी। मिस्बाह को 15 साल पहले खेले गए इस स्कूप शॉट का मलाल आज तक है। उन्होंने मोहम्मद युसूफ और शोएब अख्तर के साथ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने ये भी माना कि वो इस शॉट को लेकर ओवरकॉन्फिडेंट हो गए थे।

शोएब अख्तर के YouTube चैनल पर बात करते हुए मिस्बाह ने कहा, "2007 में, मैं हमेशा कहता हूं कि हर मैच के दौरान, मैंने उस शॉट को खेलते हुए इतने चौके लगाए। यहां तक कि फाइन लेग जब पीछे होता था तब भी, मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस शॉट को खेलते हुए सिंगल ले रहा था। स्पिनरों के खिलाफ, मैं फाइन लेग के साथ भी वो शॉट खेलता था। तो, आप कह सकते हैं कि मैं ओवरकॉन्फिडेंट हो गया था। मैंने उस शॉट को मिस्टाइण किया जिस पर मुझे सबसे ज्यादा भरोसा था।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार के बारे में भी बात की। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने उस दौरान पाकिस्तान को 260 रन नहीं बनाने दिए थे और इस हार के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें