मिस्बाह उल हक न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका
20 नवंबर,क्राइस्टचर्च (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। ससुर के निधन के चलते कप्तान मिस्बाह आपस अपने वतन पाकिस्तान लौटेंगे। रविवार (20 नंवबर) को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के हाथों पहला टेस्ट गंवाने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
मिस्बाह की पत्नी उजमा मिस्बाह उल हक़ ने ट्वीट कर इस दुखद समाचार की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया “मेरे पिता अब नहीं रहे, प्रार्थन करें की उन्हें जन्नत में जगह मिले। मिस्बाह और मैं वापस पाकिस्तान लौट रहे हैं।“ लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO
मिस्बाह की गैरमौजूदगी में अजहर अली पाकिस्तान की कमान संभालेंगे। अजहर ने कहा कि “ पिछले कुछ सालों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी खलेगी। उम्मीद है कि उनकी जगह जिसे भी टीम में मौका मिलेगा वह अच्छा खेले और मध्यक्रम को मजबूती दे। #BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
मिस्बाह की जगह मोहम्मद रिजवान या शारजील खान में से किसी एक खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता। दोनों ने ही अब तक पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है। रवि शास्त्री ने उड़ाया गांगुली का भद्दा मजाक, गांगुली ले सकते हैं ऐसा निर्णय