VIDEO : मिचेल मार्श ने खोले बॉलर्स के धागे, 173 के स्ट्राइक रेट से ठोके 59 रन
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग ( Big Bash League 2021-22) के 53वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिसबेन हीट को 6 विकेट से हरा दिया। 14 मैचों में 11वीं जीत के साथ पर्थ की टीम पहले से ही अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। अगर इस मैच की बात करें तो मिचेल मार्श मेला लूटने में सफल रहे।
ब्रिसबेन हीट की लगातार 5वीं हार में मिचेल मार्श ने अहम भूमिका निभाई। मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मार्श ने पहले बॉलिंग से धमाल मचाया और उसके बाद बल्ले से तूफानी पारी खेलकर पर्थ के गेंदबाज़ों के धागे खोल दिए। मार्श ने 34 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 6 चौके भी देखने को मिले।
इससे पहले उन्होंने अपने 3 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट भी चटकाया था जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। इस मैच में ब्रिसबेन हीट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम सिर्फ 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
इस मैच में मिचेल मार्श ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की उसने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके लंबे-लंबे छक्के देखकर तो आपका मन खुश होना लाज़मी है। पिछले कुछ महीने इस खिलाड़ी के लिए काफी अच्छे साबित हुए हैं ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आगामी आईपीएल ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लग सकती है।