मोहम्मद अब्बास ने सिर्फ 10 टेस्ट मैच में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Oct 21 2018 14:38 IST
Twitter

21 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबु धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में लंबी छलांग मारकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी ने रविवार (21 अक्टूबर) को ताजा आईसीसी रैकिंग जारी की। 

अब्बास को 11 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब टेस्ट रैकिंग में सिर्फ इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा से ही पीछे हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

अब्बास ने सिर्फ 10 टेस्ट मैचों में 800 रैकिंग पॉइंट्स का आंकड़ा छू लिया है। टॉम रिचर्डसन, चार्ली टर्नर और जेजे फेरिस ही ऐसे तीन गेंदबाज हैं जिन्होंने इससे कम टेस्ट मैचों में 800 पॉइंट्स हासिल किए हैं। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले वह 10वें खिलाड़ी हैं।

दो टेस्ट मैचों में 9 विकेट हासिल करने वाले ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ 52वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अबु धाबी टेस्ट में डेब्यू करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान 94 रन और 66 रन की पारी के दम पर बल्लेबाजी रैकिंग में 68वें स्थान पर आ गए हैं। 

वहीं एरॉन फिंच 15 पायेदान के फायदे के साथ 59वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

टीम रैकिंग की बात की जगह तो पाकिस्तान नंबर 7 पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया फिसलकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें