आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने कर डाला ऐसा खास कमाल

Updated: Sun, Oct 21 2018 18:57 IST
Twitter

21 अक्टूबर। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 28 साल के अब्बास ने अबु धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया पर 373 रनों की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए थे।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

अब्बास ने दो मैचों की सीरीज में 17 विकेट चटकाए और पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास में एक सीरीज में 15 या फिर उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनका सर्वश्रेष्ठ औसत रहा। 

अब्बास अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में 11 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे अब इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा हैं। दक्षिण अफ्रीका के वर्नेन फिलेंडर चौथे और भारत के रवींद्र जडेजा पांचवें नंबर पर हैं।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें