VIDEO: इंडियन फैन ने कहा, 'मैं डालूं लेग स्पिन', तो रिजवान बोले- पेशावर आ जाओ

Updated: Thu, Oct 20 2022 13:46 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले पाकिस्तानी टीम भी जमकर पसीना बहा रही है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबााज़ मोहम्मद रिजवान भी इस बड़े मुकाबले से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसीलिए वो भी नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक भारतीय प्रशंसक के साथ मज़ेदार बातचीत करते हुए दिख रहे हैं।

इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच आपसी रिश्ते जैसे भी हों लेकिन भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों और फैंस ने हमेशा एक शानदार सौहार्द दिखाया है। दोनों देशों के खिलाड़ियों को फैंस से भरपूर प्यार भी मिलता है और रिजवान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। रिजवान नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे तभी एक भारतीय फैन ने उन्हें बॉलिंग डालने की इच्छा जताई।

इस फैन ने कहा, "रिज़वान भाई मैं डालूं लेग स्पिन?" इस फैन का ये सवाल सुनकर रिजवान कहते हैं, ''लेग स्पिन? हां करा देना, पेशावर आ जाओ, वहां पे।' रिजवान का ये जवाब सुन कर भारतीय फैन हंसनए लगता है और कहता है कि भाई मैं तो भारत से हूं।" 

Also Read: Live Cricket Scorecard

इस मज़ेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, इसके बाद में, ये फैन रिजवान को बताता है कि वो उसके पसंदीदा पाकिस्तान क्रिकेटर हैं और वो गेंदबाजी करने के लिए भी तैयार था क्योंकि वो खुद कभी-कभार लेग स्पिनर की भूमिका निभाता था। आपको बता देँ कि फैंस ही नहीं बल्कि पिछले 12 महीनों में भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बीच संबंधों में भी काफी सुधार हुआ है। एक क्रिकेट फैन होने के नाते आप यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द इन दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी शुरू हो जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें