VIDEO: 'कब्रिस्तान में आओ', रिजवान ने वेस्टइंडीज बैटर को किया बुरी तरह स्लेज़
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो चला है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 251 रनों का टारगेट मिला है। पहली पारी में अर्द्धशतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान दूसरी पारी में बल्ले से सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान अपनी टीम के लिए सबकुछ झोंक दिया।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमकर स्लेज किया और एक बार तो वो कैरेबियाई बल्लेबाज को बुरी तरह से स्लेज करते हुए भी दिखे। उनकी स्लेजिंग स्टंप-माइक में रिकॉर्ड हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया। ये घटना मैच के दूसरे दिन के दौरान हुई।
वेस्टइंडीज का बल्लेबाज अपनी क्रीज़ में था और रिजवान मुस्कुराते हुए और चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं, "या भाई कब्रिस्तान में आओ, भाई।"
इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 157 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद (52) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जबकि डेब्यूटेंट मोहम्मद हुरैरा ने भी 29 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वैरिक्कन ने 7 विकेट लिए। स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 251 रन बनाने हैं जो काफी मुश्किल होने वाला है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ताजा समाचार लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 34 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं और अभी भी उन्हें जीत के लिए 217 रनों की दरकार है जबकि उनके हाथ में सिर्फ 7 विकेट हैं। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में पहले तीनों विकेट साजिद खान ने लिए। उन्होंने पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे।