'तुम सांस नहीं ले पा रहे थे, मुझे तुममे वो दवा इंजेक्टर करनी पड़ी जो बैन थी'

Updated: Tue, May 10 2022 16:30 IST
Mohammad Rizwan

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अपने शानदार खेल और जज्बे के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल टी 20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले रिजवान दो दिन के लिए आईसीयू में भर्ती थे। लेकिन, फिर भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। अस्पताल के बिस्तर से उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी।

दुर्भाग्य से, रिजवान की इस वीरता  के बावजूद पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, इतने दर्द में होने के बावजूद इस तरह की पारी से रिजवान ने सभी का दिल जीत लिया था। रिजवान का इलाज कर रहे डॉ सूमरो ने उनसे कहा, 'आप सांस नहीं ले पा रहे थे और आपको ठीक होने में मदद के लिए मुझे उस दवा को इंजेक्ट करनी पड़ी जो बैन थी।'

डॉ सूमरो ने आगे कहा, 'मैंने कहा था आईसीसी से अनुमति लेनी होगी। आमतौर पर, यह एथलीटों के लिए बैन है। चूंकि, कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं था, इसलिए हमें उस दवा को इंजेक्ट करने के लिए ICC से अनुमति लेनी होगी।'

वहीं रिजवान ने बहुत पहले इस बारे में बोलते हुए कहा था, 'जब मैं अस्पताल पहुंचा तो मेरी सांस नहीं चल रही थी। और नर्सों ने मुझे बताया कि मेरी श्वासनली दब गई है। वे मुझे कुछ नहीं बता रहे थे। मुझसे कहा गया था कि मैं सुबह तक ठीक हो जाऊंगा और मुझे छुट्टी दे दी जाएगी।'

यह भी पढ़ें: 'अरे आग लगे चाहे बस्ती में, हर्षल पटेल तो रहता मस्ती में'

मोहम्मद रिजवान फिलहाल इंग्लिश काउंटी ससेक्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के सेकेंड डिवीजन मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ शतकीय साझेदारी करने के बाद सुर्खियां बटोरी थीं। रिजवान ने साउथ कोस्ट क्लब के लिए 79 रनों के साथ डेब्यू किया और फिर मिडलसेक्स के खिलाफ 31 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें