मोहम्मद शमी ने कहा,धोनी ने दी थी ऐसी सलाह जिसेक कारण ले पाया हैट्रिक विकेट

Updated: Mon, Jun 24 2019 15:34 IST
Twitter

24 जून। मोहम्मद शमी ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में आखिरी ओवर में हेट्रिक लगा भारत को 11 रन जीत दिलाई और अपना नाम इतिहास में भी दर्ज कराया।

शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले कुल नौवें गेंदबाज भी हैं। 

विश्व कप में अभी तक कुल 10 हैट्रिक लगी हैं जिनमें से दो हैट्रिक श्रीलंका लसिथ मलिंगा ने ली हैं। वह ऐसा करने वाले एक मात्र गेंदबाज हैं। 

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने हैट्रिक विकेट ले पाने के पीछे धोनी को श्रेय दिया है। मोहम्मद शमी ने कहा कि जब मैंने 2 गेंद पर 2 विकेट ले ली थी तो माही भाई ने मुझे यॉर्कर करने की सलाह दी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें