शमी को पड़ रही गालियों के बीच रिज़वान ने भी उठाई आवाज़, कहा- 'अपने स्टार्स की इज़्जत करो'
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस मुकाबले में खराब गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद शमी को लगातार सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है। इस बीच शमी को कई दिग्गज खिलाड़ियों का साथ भी मिल रहा है।
इसी कड़ी में शमी को पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान का भी साथ मिल रहा है। रिज़वान ने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो शमी की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं।
रिज़वान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक खिलाड़ी को अपने देश और अपने लोगों के लिए जिस तरह के दबाव, संघर्ष और बलिदान से गुजरना पड़ता है, वो अतुलनीय है। मोहम्मद शमी एक स्टार है और वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। कृप्या अपने स्टार्स का सम्मान करें। इस खेल को लोगों को एक साथ लाना चाहिए और ना कि विभाजित करना चाहिए।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आपको बता दें कि भारत की हार के बाद शमी को धर्म से जोड़कर कई तरह की बातें कही गई और लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां तक दी। कुछ लोगों ने यहां तक पाकिस्तान तक जाने की बात कह दी। मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में 3.5 ओवरों में कुल 43 रन खर्च किए थे। यही कारण है कि फैंस उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं।