जोस बटलर की चालाकी नहीं आयी कम, शमी ने बुलेट गेंद से किया क्लीन बोल्ड,देखें VIDEO
आईपीएल 2023 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 178 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल करने को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स के फैंस को पिछले सीजन ऑरेंज कैप जीतने वाले जोस बटलर (Jos Buttler) से काफी उम्मीदें थी। हालांकि शुरुआत में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बटलर को चलने नहीं दिया और सीधे क्लीन बोल्ड कर दिया और फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
शमी ने तीसरे ओवर की 5वीं गेंद 42 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अच्छी लेंथ डिलीवरी डाली। बटलर ने शॉर्ट फाइन लेग पर स्वीप खेलने के लिए ऑफ स्टंप को पार किया, लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद और तेजी से निकलने के बाद ऑफ स्टंप को उड़ाते हुए निकल गयी। सलामी बल्लेबाज बटलर इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाये। उन्होंने 30 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 34 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने 28(19) और अभिनव मनोहर ने 27(13) रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट संदीप शर्मा ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 25 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। वहीं 2 विकेट रन आउट के रूप में आये।
टीमें
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प
गुजरात टाइटंस के विकल्प: जोशुआ लिटिल, जयंत यादव, नूर अहमद, श्रीकर भरत, दासुन शनाका
Also Read: IPL T20 Points Table
राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: देवदत्त पडिक्कल, मुरुगन अश्विन, डोनावोन फरेरा, नवदीप सैनी, जो रूट