मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पत्नी हसीन जहां को हर महीने चुकाने होंगे लाखों रुपये
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई के बीच कोर्ट ने शमी को उनकी पत्नी हसीन जहां और बेटी को लेकर बड़ा आदेश दिया है। अब शमी को हर महीने मोटी रकम चुकानी होगी, जो उनकी सालाना कमाई को ध्यान में रखकर तय की गई है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ चल रहे लंबे समय से विवाद में एक बड़ा झटका लगा है। कोलकाता हाईकोर्ट ने हसीन जहां की याचिका पर सुनवाई करते हुए शमी को हर महीने ₹4 लाख रुपये की एलिमनी (भरण-पोषण राशि) चुकाने का आदेश दिया है। इस आदेश के मुताबिक, शमी को हर महीने हसीन जहां के निजी खर्चों के लिए ₹1.5 लाख और अपनी बेटी आयरा की परवरिश के लिए ₹2.5 लाख देने होंगे।
यह मामला पिछले कई सालों से अदालत में चल रहा है। 7 साल पहले हसीन जहां ने शमी से ₹7 लाख की एलिमनी मांगी थी, लेकिन उस वक्त कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि वह खुद मॉडलिंग से कमा लेती हैं। बाद में अलिपुर कोर्ट ने शमी को ₹80,000 महीना देने का आदेश दिया था, जिसे बाद में बदलकर ₹1.3 लाख किया गया, ₹50,000 पत्नी के लिए और ₹80,000 बेटी के लिए।
लेकिन हसीन जहां ने इस आदेश को भी चुनौती दी और कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया। उन्होंने दावा किया कि उनके मासिक खर्च लगभग ₹6.5 लाख हैं और शमी की सालाना कमाई लगभग ₹7.5 करोड़ है। ऐसे में शमी के पास वित्तीय संसाधन होने के बावजूद वह पत्नी-बेटी की जिम्मेदारी नहीं निभा रहे। अब कोर्ट ने शमी की आमदनी को ध्यान में रखते हुए उन्हें ₹4 लाख महीना देने का आदेश सुनाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
क्रिकेट की बात करें तो शमी ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी और कुछ आईपीएल मैच खेले थे, लेकिन उनका आखिरी टेस्ट दो साल पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था। तब से वह चोट के कारण लगातार टीम से बाहर हैं। मई में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया था कि शमी की फिटनेस पर काम चल रहा था लेकिन हाल ही में उनकी स्थिति और बिगड़ गई है। उनका वर्कलोड अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं है।