Mohammed Shami इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, कपिल देव-जहीर खान के महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Updated: Tue, Feb 11 2025 14:34 IST
Image Source: AFP

India vs England 2nd ODI:  भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पास बुधवार (12 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि नागपुर और कटक में खेले गए पहले दो वनडे में शमी ने कुल 2 विकेट चटकाए थे। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद वह पहली बार इस फॉर्मेट में खेलने उतरे। 

वनडे में 200 विकेट

शमी अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने भारत के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक शमी ने 103 वनडे मैच की 102 पारियों में 197 विकेट लिए हैं। भारत के लिए इस आंकड़े तक अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, अजीत अगरकर, जहीर खान, हरभजन सिंह, कपिल देव औऱ रविंद्र जडेजा ने यह कारनामा किया है। 

भारत के लिए सबसे तेज

शमी अगर इस वनडे में ही यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस लिस्ट में वह पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक की बराबरी कर सकते हैं, जिन्होंने इसके लिए 104 मैच खेले थे। भारत के लिए फिलहाल यह रिकॉर्ड अजीत अगरकर के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 133 वनडे में 200 विकेट पूरे किए थे। 

वनडे में सबसे तेज 200 विकेट

मिचेल स्टार्क- 102 मैच

सकलेन मुश्ताक- 104 मैच

ट्रेंट बोल्ट- 107 मैच

ब्रेट ली- 112 मैच

एलन डोनाल्ड- 117 मैच

बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद चोटिल होने के चलते शमी लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर रहे। हाल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें