VIDEO: ट्रिस्टन स्टब्स से हुई भयानक टक्कर, सिराज के घुटने पर लगी चोट
गुवाहाटी में चल रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे टेस्ट में पहले दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका के बैट्समैन ट्रिस्टन स्टब्स से टकरा गए जिसके बाद उनके घुटने में चोट लग गई। ये घटना अफ्रीकी पारी के 50वें ओवर की पहली बॉल पर हुई जब स्टब्स ने बॉल को मिड-ऑन की तरफ धकेला और दूसरे एंड की तरफ दौड़ पड़े।
हालांकि, इस दौरान रन पूरा करते हुए वो गलती से सिराज से टकरा गए, जो नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ देख रहे थे और उनका बल्ला पेसर के बाएं घुटने पर लगा। सिराज इस दौरान टक्कर के बाद दर्द से कराहते हुए नजर आए और बॉलिंग जारी रखने से पहले फीजियो को मैदान पर आना पड़ा। हालांकि, गनीमत ये रही कि सिराज को लगी ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी।
इस मैच की बात करें तो गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच सेशन में टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी नाबाद 74 रन की पार्टनरशिप से इंडिया को परेशान करना शुरू कर दिया। चाय के तुरंत बाद कुलदीप यादव ने रयान रिकेल्टन को 35 रन पर आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इससे पहले, जसप्रीत बुमराह ने चाय से ठीक पहले एडेन मारक्रम को 38 रन पर आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
मारक्रम और रिकेल्टन ने पहले टेस्ट की ही तरह इस टेस्ट की पहली पारी में भी अपनी टीम के लिए एक मज़बूत नींव रखी और अपनी टीम के लिए पहले विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की। इस मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए, अक्षर पटेल की जगह साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया।