एयर इंडिया पर भड़के मोहम्मद सिराज, बोले- 'सबसे खराब एयरलाइन्स एक्सपीरियंस'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज अपने घर हैदराबाद लौट रहे थे लेकिन उनकी ये यात्रा काफी खराब रही और बुधवार रात को उन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस को जमकर फटकार लगाई। सिराज ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी शेयर करते हुए कहा कि गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए उनकी फ़्लाइट (IX 2884), जो शाम 7:25 बजे निकलने वाली थी, प्लान के मुताबिक टेक ऑफ़ नहीं कर पाई।
उनके मुताबिक, बार-बार अपडेट लेने की कोशिशों के बावजूद पैसेंजर्स को एयरलाइन से कोई साफ़ वजह नहीं मिली, जिससे उन्हें एयरपोर्ट पर घंटों इंतज़ार करना पड़ा। सिराज ने एक्स पर लिखा, “गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की फ़्लाइट नंबर IX 2884 शाम 7:25 बजे निकलने वाली थी, लेकिन एयरलाइन की तरफ़ से कोई बातचीत नहीं हुई। बार-बार फ़ॉलो-अप करने के बाद भी, उन्होंने बिना कोई सही वजह बताए फ़्लाइट में देरी कर दी। ये बहुत निराशाजनक है और किसी भी पैसेंजर से यही उम्मीद की जाती है।”
उन्होंने आगे कहा, “फ़्लाइट 4 घंटे लेट है और अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है, जिससे हम फंस गए हैं। सबसे बुरा एयरलाइन अनुभव।” पोस्ट पर ध्यान जाने के तुरंत बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक्स पर सबके सामने जवाब दिया और सिराज और दूसरे पैसेंजर्स से परेशानी के लिए माफ़ी मांगी। एयरलाइन ने कैंसलेशन के पीछे “अनदेखे ऑपरेशनल कारण” बताए और बताया कि उसका ग्राउंड स्टाफ़ प्रभावित पैसेंजर्स को ज़रूरी इंतज़ाम में मदद कर रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि सिराज साउथ अफ्रीका से भारत की 408 रन की करारी हार के बाद हैदराबाद लौट रहे थे। इस सीरीज में भारत का 0-2 से क्लीन स्वीप हुआ। इस सीरीज़ में पहले, भारत कोलकाता में पहला टेस्ट 30 रन से हार गया था। अब टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में फिर से साउथ अफ्रीका का सामना करते हुए फिर से एकजुट होने की कोशिश करेगी।