VIDEO : टाइम बदला, दुनिया बदली लेकिन नहीं बदला तो अपना धोनी, देखिए पलक झपकते ही कैसे हुआ मैक्सवेल का काम तमाम

Updated: Wed, May 04 2022 21:42 IST
Image Source: Google

वो कहते हैं ना कि एक खिलाड़ी बढ़ती उम्र के साथ-साथ ढलने लगता है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के मामले में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस बात का एहसास माही ने एक बार नहीं बल्कि बार-बार कराया है। चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबले के दौरान भी इसी चीज़ का नमूना देखने को मिला। 

धोनी जिस अंदाज से ग्लेन मैक्सवेल को रनआउट किया उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है। सोशल मीडिया पर माही का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। ये रनआउट आरसीबी की पारी के 9वें ओवर में देखने को मिला जब रविंद्र जडेजा की आखिरी गेंद पर माही की चीते जैसी फुर्ती देखने को मिली।

विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा की गेंद को कवर पर टैप किया और मैक्सवेल को एक रन के लिए भगा दिया। हालांकि, रॉबिन उथप्पा ने भी बढ़ती उम्र को खुद पर हावी नहीं होने दिया और फुर्ती दिखाते हुए  जल्दी से गेंद को पकड़ा और उसे माही तक पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद धोनी ने जो बिज़ली जैसी तेज़ी दिखाई उसे देखकर ये बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो 40 के पार हो गए हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

धोनी ने पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दी और मैक्सवेल क्रीज़ से काफी दूर रह गए। इस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का बल्ला खामोश रहा और वो सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। इससे पहले, सीएसके के कप्तान धोनी ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें