"सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को

Updated: Sat, Aug 20 2016 00:14 IST

(CRICKETNMORE)। काफी दिनों से क्रिकेट से दूर चल रहे धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी- 20 में एक बार फिर से अपने जौहर दिखाते हुए नजर आएगें। अमेरिका में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाना है ऐसे में धोनी अपनी कप्तानी में फिर से कमाल करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करना चाहेगें। खुद धोनी ने माना, कोहली तीनों फॉर्मेट के कप्तान बननें के सही हकदार

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज के बाद भारत के महान कप्तान धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में नजर आएगे। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए धोनी सचिन तेंदुलकर के एक महान रिकॉर्ड को तोड़ देगें। धोनी क्रिकेट में एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर याद किए जाते हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

वनडे क्रिकेट में धोनी का स्ट्राइक रेट 90 के आस- पास है जिससे ये बात साबित हो जाती है कि धोनी क्रिकेट की दुनिया में क्यों बेहतरीन बल्लेबाज हैं। देखें क्रिकेटर शाकिब अल हसन की ग्लैमरस वाइफ, परी जितनी हैं खूबसूरत

इयान विशप ने एक बार कहा था कि यदि अंतिन ओवर में धोनी के मैच जीताने के लिए 15 रन की जरूरत है तो दबाव धोनी पर नहीं धोनी को उस अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने वाले बॉलर पर होगा।

आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में 9 दफा धोनी ने अपने छक्के से भारत के विजयी बनानें में सफल रहे हैं जिससे धोनी की इस असमान्य क्षमता के बारे में पता चलता है।

वनडे में सर्वाधिक छक्के जमाने की बात की जाए तो इस समय धोनी नंबर 6 नंबर पर मौजूद हैं तो वहीं भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने में धोनी नंबर 2 पर हैं। धोनी से आगे सिर्फ भारत के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 195 छक्के दर्ज हैं । धोनी सचिन से सिर्फ 3 छक्के पीछे हैं। जरूर पढ़ें: इन क्रिकेटरों ने ओलंपिक गेम्स में जीता है मेडल

यानि धोनी आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन जाएगें। अक्टूबर में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी हैं जिसमें धोनी इस शानदार कारनामें को अंजाम देगें। विराट कोहली का खुलासा, कहा इस गेंदबाज से मुझे लगता है डर

वैसे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का कारनामा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम हैं। अफरीदी ने अबतक 352 छक्के जमाए हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 16 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में खेलेगी। न्यूजीलैंड की टीम भारत में 3 टेस्ट मैच और 5 वनडे मैचों की सीरीज खलेगी।  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर से खेला जाएगा।

बल्लेबाज सिक्सर
शाहिद अफरीदी 351
सनथ जयसुर्या 270
क्रिस गेल 238
ब्रैंडन मैक्कुलम 200
सचिन तेंदुलकर 195
धोनी 192
सौरव गांगुली 190
एबी डिविलियर्स 182
रिकी पोटिंग 162
क्रिस केन्स 153

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें