Men Don't Cry... लेकिन फूट-फूटकर रोए थे MS Dhoni; सुन लीजिए माही की ये Untold स्टोरी
महेंद्र सिंह धोनी, इंडियन प्रीमियर लीग और भारतीय क्रिकेटर टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। माही मैदान पर अपने इमोशन नहीं दिखाते, लेकिन माही के आईपीएल करियर के दौरान एक ऐसी घटना घटी थी जब वह फूट-फूटकर रोए थे। माही के आंसू आए थे, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में 2 साल के बैन के बाद वापसी की थी। महेंद्र सिंह के करीबी दोस्त हरभजन सिंह ने यह किस्सा याद करके दुनिया के सामने रखा है।
हरभजन सिंह आईपीएल 2023 में एक कमेंटेटर और एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं। आईपीएल के एक मुकाबले के दौरान हरभजन सिंह ने धोनी से जुड़ी वह अनसुनी कहानी साझा की जिसके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं। हरभजन सिंह ने कहा, 'एक कहानी थी। साल 2018 में, जब सीएसके ने दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी की तो एक टीम डिनर रखा गया था। हमने यह कहावत सुनी है कि 'Men don't Cry यानी आदमी रोते नहीं हैं', लेकिन एमएस धोनी उस रात रोए। वह भावुक हो गए।'
इस किस्से को याद करके चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाज़ इमरान ताहिर ने भी माही से जुड़ा यह किस्सा शेयर किया। ताहिर बोले, 'मैं भी वहां था। धोनी के लिए वह काफी भावुक पल था। उन्हें देखकर यह समझ आ रहा था कि सीएसके की टीम उनके दिल के कितने करीब है और वह उन्हें अपनी फैमिली की तरह चाहते हैं। वो पल हमारे लिए भी काफी भावुक था, लेकिन हमारे लिए यह काफी अच्छा रहा कि उस सीजन हम ट्रॉफी जीते। लोगों ने हमें बूढ़े का टैग दिया था, उसके बाद टाइटल जीतना... यही वजह थी मैं टाइटल जीतकर काफी खुश था।'
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि साल 2018 के फाइनल की जीत को याद करके हरभजन सिंह ने धोनी से जुड़ा एक ओर किस्सा फैंस के सामने रखा। दरअसल, हरभजन ने बताया कि जब फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत गई उसके बाद धोनी आधा-एक घंटा भी ग्राउंड पर नहीं रुके। उन्होंने बताया कि सब माही को ग्राउंड पर ढूंढ रहे थे तब सभी को पता चला कि वह टीम को टाइटल जिताकर वापस होटल चले गए है। उन्होंने कहा कि हम टाइटल जीत गए और मेरा काम हो गया इसलिए मैं होटल चला गया। धोनी से जुड़ी यह अनटोल्ड स्टोरी सुनकर माही फैंस काफी भावुक हैं।