कोहली ने धोनी को लेकर पुराने मैच की यादें ताजा की

Updated: Thu, Sep 12 2019 16:04 IST
Twitter

नई दिल्ली, 12 सितम्बर| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 2016 में हुए टी-20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच की यादें ताजा की जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया। कोहली ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हुए मैच की फोटो ट्वीट की जिसमें को घुटने पर गिरकर जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है।

उन्होंने फोटो के साथ लिखा, "एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। एक विशेष रात। इस शख्स ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया।"

कोहली द्वारा शेयर की गई फोटो 27 मार्च 2016 को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल की है। उन्होंने इस मैच 51 गेंदों पर 82 रनों की दमदार पारी खेलकर मेजबान टीम को छह विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी।

भारतीय टीम ने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हए 7.4 ओवर में 49 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे। युवराज सिंह दूसरे छोर पर जूझ रहे थे और 14वें ओवर में 94 के स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, कोहली ने धोनी के साथ मिलकर 67रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला दी ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें