IPL 2023: चोटिल हो गये हैं धोनी! गुजरात टाइटंस के खिलाफ ओपनिंग गेम कर सकते हैं मिस

Updated: Thu, Mar 30 2023 16:05 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK के सभी फैंस को एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर एक्शन में देखना का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन ओपनिंग मैच से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमएस धोनी चोटिल हो गए हैं और वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन का पहला मैच भी मिस कर सकते हैं।

प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट: 41 वर्षीय एमएस धोनी यूं तो काफी फिट हैं, लेकिन हाल ही में सीएसके के कैंप में प्रैक्टिस करते हुए उन्हें बाएं पैर के घुटने में तकलीफ हुई। माही  अपनी इंजरी के कारण प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लेना चाहते थे, लेकिन मैदान पर उन्हें प्रैक्टिस करता देखने के लिए काफी भीड़ जुट चुकी थी, ऐसे में थाला ने दर्द में भी प्रैक्टिस की। खबरों के अनुसार धोनी को दौड़ने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और अगर ऐसा ही रहता है तो वह गुजरात के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे।

यह खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगर महेंद्र सिंह धोनी गुजरात के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लेते तो ऐसे में टीम की कमान इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स संभालते नज़र आएंगे। बेन स्टोक्स को आईपीएल ऑक्शन में सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर खरीदा था। उनके पास टीम को लीड करने का अनुभव है, ऐसे में वह सीएसके को भी थाला धोनी की गैरमौजदूगी में लीड कर सकते हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी सीजन हो सकता है ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम और उनके फैंस माही को एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी उठाता देखना चाहेंगे। पिछला सीजन सुपर किंग्स के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। चेन्नई ने सिर्फ 14 में से 4 मैच जीते थे और वह पॉइंट्स टेबल पर 9वें पायदान पर रही थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें