'धोनी ने मेरे आंसू पोंछे और कहा रोना नहीं', VIDEO डालकर लड़की बोली मरते दम तक रहूंगी फैन

Updated: Tue, May 31 2022 19:06 IST
MS Dhoni fan

धोनी (MS Dhoni) केवल एक नाम नहीं बल्कि एक इमोशन है। फैंस धोनी को पसंद नहीं उनसे प्यार करते हैं। धोनी की एक झलक पाने के लिए करोड़ों फैंस बेताब रहते हैं यही वजह है कि जब-जब थाला मैदान पर उतरते हैं तो फैंस की दीवानगी चरम पर होती है। धोनी भी फैंस का दिन बनाने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाले धोनी को जब-जब कोई फैन दिल से याद करता है तब-तब धोनी हो ना हो किसी ना किसी तरह से उससे जरूर मिलते हैं। धोनी ने ऐसा ही किया अपनी एक फैन लावन्या का दिन बनाकर।

धोनी की फैन लावन्या ने धोनी से मिलने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। धोनी के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के बाद लावन्या ने लिखा, 'उनसे मिलने का एहसास कुछ ऐसा है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वह दयालु, मधुर और मृदुभाषी हैं।'

लावन्या ने आगे लिखा, 'जिस तरह से उन्होंने मुझसे मेरे नाम की स्पेलिंग के बारे में पूछा, उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया और जब उन्होंने मुझसे कहा रोना नहीं है और मेरे आंसू पोंछे तो यह मेरे लिए एक चरम आनंद था। उन्होंने अपने स्केच के लिए मुझे धन्यवाद कहा और कहा कि इसे मैं ले जाउंगा। उन्होंने मुझसे जो शब्द बोले वे मुझे हमेशा याद रहेंगे।'

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने किया था पर्सनल मैसेज, लड़की ने भरे समाज शेयर कर दिया था स्क्रीनशॉट

लावन्या ने अपने पोस्ट के अंत में #msdiantillidie लिखा है जिसका मतलब है कि मरते दम तक धोनी की फैन रहूंगी। इसके अलावा उसने लिखा, 'उन्होंने मुझे अपना कीमती समय दिया जिसे मैं शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं कर सकती। जब मैंने उनसे कहा आप बहुत अच्छे हो तो उनका रिएक्शन अनमोल था।' 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें