यूएई के मुहम्मद वसीम ने तूफानी शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 15 गेंदों में ठोक दिए 76 रन, देखें Video

Updated: Fri, Feb 25 2022 13:14 IST
Muhammad Waseem joins the elite with his second T20I century vs Ireland,equals Evin Lewis Record (Image Source: Google)

यूएई के ओपनिंग बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए 2022 आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर ए के फाइनल में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 28 वर्षीय वसीम ने 66 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 112 रनों की तूफानी पारी खेली। वसीम ने सिर्फ 59 गेंदों में अपना दूसरा टी-20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 76 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से ही बनाए। 

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए, इसके जवाब में वसीम की शतक के दम पर यूएई ने 8 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

एक देश के खिलाफ दो शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर

वसीम टी-20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ दो शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जड़ा था।

वसीम से पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस ने ही किया था। लुईस ने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में दो शतक जड़े हैं। 

बता दें यूएई और आयरलैंड की टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के 6 वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी शामिल हैं। सेमीफाइनल मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड औऱ एडिलेड ओवल में होंगे, वहीं फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें