'मुझे लगा करियर खत्म', भड़क गए थे माही फिर लगा लिया गले; दीपक चाहर ने सुनाया अनसुना किस्सा

Updated: Sun, May 28 2023 11:07 IST
Deepak Chahar

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार वापसी कर चुके हैं। चाहर ने आईपीएल का पिछला सीजन चोटिल होने के कारण मिस किया था, लेकिन इंजरी से उभरने के बाद अब दीपक एक बार फिर अपनी लहराती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों का शिकार कर रहे हैं। इसी बीच चाहर ने अपने करियर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया है जिसके दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ग्राउंड पर पहले चाहर की क्लास लगाई और फिर बाद में उन्हें गले से लगा लिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ था। हाल ही में दीपक चाहर ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में नज़र आए। इसी बीच उन्होंने एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, 'एक मैच में सरफराज बल्लेबाज़ी कर रहा था। मुझे पहली बार डेथ में बॉलिंग करने को मिली थी। उससे पहले मैंने ऐसा कभी नहीं किया था। डेथ में माही भाई शार्दुल और ब्रावो से बॉलिंग करवाया करते थे। मुझे मेरा रोल पता था, लेकिन ब्रावो इंजर्ड हो गए।' यहां अब दीपक चाहर को डेथ में बॉलिंग करने की जिम्मेदारी मिली।

वह आगे बोले, 'मैच काफी करीबी था। बैटिंग टीम को 3 ओवर में 42 रन चाहिए थे। मैंने पहली बॉल फेंकी मेरा पैर फंस गया। मुझसे बॉल फुल टॉस हो गई और फिर बाहर चली गई। मैंने सोचा एक बार हो गया कोई बात नहीं। मैंने दूसरी बॉल फेंकी और एक बार फिर वही बॉल गिरी। तब वो (धोनी) आए। मेरे दिमाग में चल रहा था कि मेरा डेथ बॉलिंग करियर खत्म हो गया। उन्होंने मुझसे कहा वैसे तो तू बहुत समझदार बनता है। सब पता है तुझे... यहां ये क्या कर रहा है।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

हालांकि इसके बाद दीपक चाहर ने मुकाबले में अच्छी वापसी की और अगली पांच गेंदों पर सिर्फ पांच रन ही खर्चे जिसके बाद कप्तान एमएस धोनी काफी खुश हुए और उन्होंने दीपक चाहर को गले लगाया। चाहर का मानना है कि धोनी उनसे काफी करीब है। जब वह फ्लाइट या गाड़ी में सफर करते हैं तब भी वह एक साथ बैठते हैं। गौरतलब है कि दीपक चाहर यह कई बार कह चुके हैं कि धोनी उन्हें काफी बैक करते हैं, यही वजह है वह अपना गुस्सा उन पर उतार देते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें