VIDEO : बढ़ने लगी थी दिल की धड़कन, फिर 2 गेंदों में बदल गया पूरा मैच

Updated: Sun, May 01 2022 23:28 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के 46वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे और हैदराबाद के सामने 203 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य था लेकिन वो 189 रन ही बना सके। हालांकि, जब हैदराबाद ने रन चेज़ शुरू किया तो सीएसके बैकफुट पर नज़र आई।

जी हां. एक समय तो हैदराबाद की गाड़ी शताब्दी एक्स्प्रेस की तरह भागती हुई नज़र आ रही थी। पावरप्ले के 5 ओवरों में ही केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने 52 रन बना दिए थे लेकिन जब सीएसके के फैंस की धड़कनें बढ़ रही थी तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरा मैच पलटकर रख दिया। इस मैच में धोनी कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने छठे ओवर की जिम्मेदारी युवा मुकेश चौधरी को दी।

मुकेश के इस ओवर की पहली चार गेंदों में 6 रन आए थे लेकिन पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने लगातार दो विकेट लेकर हैदराबाद के खेमे में खलबली मचा दी। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने खतरनाक दिख रहे अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई और अगली ही गेंद पर उन्होंने राहुल त्रिपाठी का बड़ा विकेट लेकर मैच पलट दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

मुकेश ने इन दो गेंदों में जो किया हैदराबाद की टीम उससे पूरे 14 ओवरों तक नहीं उबर पाई। मुकेश चौधरी ने अपने कोटे के चार ओवरों में बेशक 46 रन दिए लेकिन उन्होंने इन 24 गेंदों में 4 बड़े विकेट लिए और ये सुनिश्चित किया कि चेन्नई की टीम अपनी तीसरी जीत हासिल करे और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें को बरकरार रखे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें