आईपीएल 2025 से MI इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

Updated: Thu, May 23 2024 14:38 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बेहद खराब प्रदर्शन किया। मुंबई ने इस सीजन में 14 मैच खेले और सिर्फ 4 मैच ही जीत पाए जबकि उन्हें 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं खबरें आ रही है कि मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा फ्रेंचाइजी का साथ अगले सीजन के लिए छोड़ सकते है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि मुंबई आईपीएल 2025 के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। तो ऐसे में हम आपको बताएंगे की मुंबई आगामी मेगा ऑक्शन से पहले किन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। 

यह सीजन एमआई के लिए बेहद खराब रहा लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव है। ऐसे में तीनों का रिटेन होना तय माना जा रहा है। वहीं बतौर कप्तान, गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में खराब प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पर मुंबई भरोसा दिखा सकती है और रिटेन कर सकती है। 

MI आईपीएल 2025 में इन 4 खिलाड़ियों को कर सकता है रिटेन 

हार्दिक पांड्या- 15 करोड़ 

जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़ रुपये

सूर्यकुमार यादव- 8 करोड़ रुपये

तिलक वर्मा- 1.7 करोड़ रुपये

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 में खेले 14 मैच में 143.05 के स्ट्राइक रेट की मदद से 216 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 10.75 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट ही लिए है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने 6.48 के इकॉनमी रेट की मदद से 20 विकेट अपनी झोली में डाले है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। 

Also Read: Live Score

सूर्या की बाते करें तो उन्होंने इस सीजन में खेले 11 मैच में 167.48 के स्ट्राइक रेट की मदद से 345 रन अपने नाम किये है। आईपीएल 2024 में उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए है। तिलक की बात करें तो वो इस सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 13 मैचों में 149.64 के इकॉनमी रेट की मदद से अपने खाते में 416 रन जोड़े है। आईपीएल 2024 में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें