रोहित शर्मा की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 'एमएस धोनी अभी 3 सीजन और खेल सकते हैं'
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 16वां सीज़न 72 घंटों में शुरू होने वाला है। इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन आईपीएल में खेलते दिखेंगे और उन्हीं में से एक हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी, जिन्हें लेकर ऐसी अटरकलें लगाई जा रही हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है।
कुछ लोग बेशक कह रहे हों कि ये आईपीएल सीजन कैप्टन कूल का आखिरी सीजन हो सकता है लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि एमएस धोनी अभी काफी फिट हैं और वो आराम से 2-3 साल खेल सकते हैं। रोहित ने ये कहा है कि उन्हें नहीं लगता ये धोनी का आखिरी सीजन होगा।
मुंबई इंडियंस द्वारा की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से एक पत्रकार ने धोनी को लेकर ये सवाल पूछा जिसके जवाब में रोहित ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये उनका आखिरी सीजन है। मैं पिछले 2-3 साल से यही सुन रहा हूं। वो काफी फिट हैं। वो अभी भी खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि वो आगे आने वाले 2-3 साल खेलना जारी रखेंगे।'
रोहित के इस बयान ने धोनी फैंस का दिल खुश कर दिया है। खैर, रोहित की इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो इस सीजन के अंत तक पता चल ही जाएगा लेकिन धोनी के फैंस तो यही चाहते हैं कि माही अभी रिटायर ना हों और जब तक खेल सकें वो आईपीएल में खेलते रहें। आपको बता दें कि एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने अपने नेतृत्व में चेन्नई को चार खिताबी जीत दिलाई हैं।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
पिछला आईपीएल सीएसके के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। चेन्नई की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी और ऐसे में फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि माही की टीम इस सीजन में वापसी करे और दुनिया को दिखाए कि ये टीम गिरकर खड़ा होना जानती है।