'इंडिया से अच्छी तो मुंबई इंडियंस की टीम है', माइकल वॉन ने एक बार फिर कसा विराट कोहली की टीम पर तंज
भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, अगर इस मैच में प्रदर्शन की बात की जाए तो भारतीय बल्लेबाज़ों ने अपने फैंस को निराश किया जिसके बाद इंग्लैंंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर तंज कसा है।
वॉन का कहना है कि भारतीय टी-20 टीम से बेहतर तो आईपीएल की मुंबई इंडियंस की टीम है। मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करते हैं जिन्हें विराट कोहली ने पहले टी-20 मैच से बाहर रखा था।
माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुंबई इंडियंस की टीम भारतीय टी-20 टीम से कहीं बेहतर है।'
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सभी को उम्मीद थी कि सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा लेकिन विराट कोहली ने सभी को हैरान करते हुए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रखा और अब लगता है कि यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।