ओमान टी-20,वनडे सीरीज के लिए मुंबई टीम की घोषणा,राजस्थान रॉयल्स के 2 खिलाड़ियों को मिली जगह
सलिल अंकोला की अध्यक्षता वाली मुंबई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने ओमान दौरे के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। बता दें कि मुंबई को ओमान दौरे पर तीन टी-20 औऱ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है।
आईपीएल और इंग्लैंड दौरे के चलते कई सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। शम्स मुलानी इस दौरे के लिए मुंबई टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस दौरे के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ओपनर यशस्वी जयसवाल औऱ शिवम दुबेल को टीम से रिलीज कर दिया है।
इस सीरीज के बाद यशस्वी और शिवम आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए यूएई में राजस्थान की टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
टी-20 सीरीज के मुकाबले 22, 24 और 26 अगस्त को खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज के मैच 29, 31 अगस्त और 2 सितंबर को होंगे। बता दें कि ओमन ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। ओमान इस आईसीसी टूर्नामेंट के पहले राउंड के 6 मुकाबलों की मेजबानी भी करेगा।
ओमान दौरे के लिए मुंबई की टीम
शम्स मुलानी (कप्तान), आकर्षित गोमेल, हार्दिक तमोरे, अरमान जाफर, चिनमय सुतर, शिवम दुबे, अमन खान, सुजित नईक, यशस्वी जयसवाल,शशांक अतारडे, मोहित अवस्थी,साईराज पाटिल, दीपक शेट्टी, धूर्मिल मटकर