मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान की धरती पर शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड,अपने देश के लिए ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Aug 24 2024 13:47 IST
Image Source: AFP

Pakistan vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर (Mushfiqur Rahim) रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। 200 गेंदों का सामना कर उन्होंने यस शतक पूरा किया औऱ इस दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 

15000 इंटरनेशनल रन

मुशफिकुर ने इंटरनेशल क्रिकेट में अपने 15000 रन पूरे कर लिए। वह पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के बात इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बने हैं। तमीम ने उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 387 मैच की 448 पारियों में 15192 रन बनाए हैं। 

पाकिस्तान में ऐसा करने वाले तीसरे बांग्लादेशी

मुशफिकुर का पाकिस्तान की धरती पर यह पहला टेस्ट शतक है। वह बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा किया है। उनसे पहले 2003 में जावेद उमर (119) औऱ हबीबुल बशर (108 ) ने पाकिस्तान में टेस्ट शतक लगायाथा। था। 

तमीम इकबाल को छोड़ा पीछे

मुशफिकुर का इस फॉर्मेट में यह 11वां शतक है औऱ वह बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने तमीम इकबाल को पछाड़ा, जिनके नाम 10 टेस्ट शतक दर्ज हैं। इस लिस्टम  अब उनसे आगे सिर्फ मोमिनुल हक (12 शतक) हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 शतक भी पूरे कर लिए हैं औऱ ऐशा करने वाले वह बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी हैं। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

गौरतलब है इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में मुशफिकुर के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने 400 रन (खबर लिखे जाने तक) का आकड़ा छू लिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें