क्रिकेट खेलते तो RINKU को पड़ती थी मार, टूर्नामेंट में जीती बाइक तब बदला पिता का दिल
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने काफी कम समय में इंडियन टीम तक का सफर तय किया है। ये 26 वर्षीय खिलाड़ी एक गरीबी परिवार से आता है जिस वज़ह से उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा। रिंकू सिंह के जीवन में एक समय ऐसा भी था तब उनके पिता भी उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट नहीं करते थे और क्रिकेट खेलने पर उन्हें खूब मार भी पड़ती थी।
बुलेट बाइक जीती तब बदला पिता का दिल
रिंकू सिंह ने खुद अपने पुराने दिनों का याद करके ये किस्सा साझा किया है। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा से बातचीत करते हुए अपने मुश्किल समय को याद किया और दुनिया को ये बताया कि जब वो बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए जाते थे तो उन्हें अपनी माता का सहारा मिलता था, लेकिन इसके विपरित रिंकू के पिता उन्हें ऐसा करने से रोकते थे।
रिंकू सिंह कहते हैं कि उनके पिता ये चाहते थे कि वो अच्छा पढ़ें और क्रिकेट ना खेले। यही वजह है वो उन्हें क्रिकेट खेलता देख डांटते और मारते भी थे। हालांकि बाद में रिंकू ने अपने खेल से अपने पिता को भी प्रभावित किया। वो एक स्कूल के टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच बने जिसके लिए उन्हें बुलेट बाइक इनाम के तौर पर दी गई। यही वो पल था जिसके बाद से उनके पिता ने भी उन्हें क्रिकेट खेलने से रोकना पूरी तरह छोड़ दिया और उन्हें सपोर्ट करने लगे।
मां ने उधार लेकर क्रिकेट खेलने के लिए दिये थे पैसे
रिंकू सिंह आज क्रिकेट बन पाए है जिसके पीछे उनकी मां का अहम योदगान है। रिंकू को मुश्किल दौर में हमेशा ही अपनी मां का साथ मिला। वो बताते हैं कि जब वो पहली बार हॉस्टल टूर्नामेंट के लिए कानपुर गए थे तब उनकी मां ने एक पड़ोसी की दुकान से हजार रुपये उधार मांगकर उन्हें दिये थे। हालांकि जब रिंकू को पिता से कड़े शब्द सुनने पड़ते थे तब उनकी मां भी उन्हें समझाते हुए पिता की बात मानने को कहा करती थीं।
आईपीएल में मिले 80 लाख तो पिता को गिफ्ट की कार
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
साल 2018, यही वो साल था जब रिंकू सिंह की किस्मत ने करवट ली। उन्हें आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरे 80 लाख रुपये में खरीदा जिसके बाद से रिंकू के परिवार के आर्थिक हालात सुधरे। उनके परिवार ने पहली बार इतने सारे पैसे एक साथ देखे थे ऐसे में रिंकू ने परिवार के लिए एक खूबसूरत घर बनवाया और इसी के साथ अपने पिता का सपना पूरा करते हुए उन्हें एक कार भी गिफ्ट की।