'स्टेन तुमने फिर दिल जीत लिया', दुनियाभर में ट्रोल होने के बाद आखिरकार डेल स्टेन ने तोड़ी चुप्पी

Updated: Wed, Mar 03 2021 15:31 IST
Cricket Image for 'स्टेन तुमने फिर दिल जीत लिया', दुनियाभर में ट्रोल होने के बाद आखिरकार डेल स्टेन न (Image Source: Google)

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने हाल ही में एक बयान देते हुए कहा था कि वो पाकिस्तान सुपर लीग और लंका प्रीमियर लीग को भारत के आईपीएल से ज्यादा बेहतर मानते हैं जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था लेकिन अब इस दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ने चुप्पी तोड़ते हुए एक और प्रतिक्रिया दी है।

स्टेन ने अपने जवाब से एक बार फिर से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। स्टेन ने कहा है कि आईपीएल ने उनके करियर में एक अहम योगदान निभाया है और उनका मकसद आईपीएल की बुराई करना नहीं था।

स्टेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'आईपीएल ने मेरे करियर में एक अद्भुत काम किया है, इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों के जीवन में भी इस लीग का अहम योगदान रहा है। मेरे शब्दों का उद्देश्य कभी भी किसी को नीचा दिखाना, अपमानजनक या किसी भी लीग की तुलना करना नहीं था। सोशल मीडिया पर लोग अक्सर गलत संदर्भ समझ लेते हैं। अगर मेरे शब्दों से किसी को परेशानी हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं। ढेर सारा प्यार।'

स्टेन के इस बयान के बाद लगता है कि फैंस फिर से इस तेज़ गेंदबाज़ को अपने दिल में उसी तरह से जगह देंगे जैसे पहले दिया करते थे। हालांकि, उनके इस बयान से ये भी साफ हो गया है कि वो भी आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी लीग मानते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें