1962 में बाउंसर से फटा था सिर, 60 साल बाद सिर से निकाली गई प्लेट

Updated: Thu, Apr 07 2022 12:36 IST
Nari Contractor hit by Charlie Griffith bouncer in 1962 (Nari Contractor)

क्रिकेट के मैदान पर कुछ किस्से ऐसे होते हैं जिनकी छाप सदियों तक रहती है। इन्हीं किस्सों में से एक किस्सा 60 साल पहले 1962 का है जब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। वेस्टइंडीज के गेंदबाज इतने घातक हुआ करते थे कि उन्हें देख कर ही सामने वाली टीम के पसीने छूट जाते थे। कैरेबियाई गेंदबाज चार्ली ग्रिफिथ (Charlie Griffith) की बाउंसर से 60 साल पहले भारतीय क्रिकेटर नारी कॉन्ट्रैक्टर (Nari Contractor) चोटिल हो गए थे।

चार्ली ग्रिफिथ की बाउंसर नारी कॉन्ट्रैक्टर के सिर में इतनी तेजी से लगी थी कि उनका सिर फट गया था। नारी कॉन्ट्रैक्टर 6 दिनों तक अस्पताल में बेहोश रहे थे। नारी कॉन्ट्रैक्टर की हालत नाजुक थी जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके सिर में मेटल की प्लेट लगाई थी। ये किस्सा एक बार फिर से ताजा हो गया है क्योंकि अब यानी 60 साल बाद मुंबई के अस्पताल में सर्जरी के जरिए उनकी मेटल प्लेट हटा दी गई है।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान नारी कॉन्ट्रैक्टर के बेटे होशेदार ने कहा, 'ऑपरेशन सफल रहा पिता जी जल्दी ठीक हो जाएंगे। वो अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहेंगे। मेटल प्लेट के कारण वहां की स्किन हट रही थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने प्लेट को हटाने की सलाह दी थी। हमारा परिवार थोड़ा टेंशन में था। ये एक बड़ा ऑपरेशन नहीं था लेकिन एक अहम ऑपरेशन था।'

बता दें कि नारी कॉन्ट्रैक्टर की सर्जरी के दौरान उनकी जान बचाने के लिए 5 वेस्टइंडीज के महान कप्तान फ्रैंक वॉरेल, चंदू बोर्डे, बापू नादकर्णी, पॉली उमरीगर और पत्रकार केएन प्रभु ने ब्लड डोनेट किया था। इस चोक के कारण नारी कॉन्ट्रैक्टर का करियर लंबा ना चल सका था। नारी ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैच में 31.59 की औसत से 1611 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: 15.25 करोड़ में बिके ईशान किशन बोले-'इतना पैसा मिला कि मेरे पापा अस्पताल पहुंच गए'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें