कौन है उर्वशी रौतेला? कहने वाले नसीम शाह ने चुपचाप एक्ट्रेस को किया था फॉलो

Updated: Tue, Sep 13 2022 12:34 IST
Naseem Shah follow Urvashi Rautela

Naseem Shah follow Urvashi Rautela: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) सुर्खियों में हैं। 19 साल के नसीम शाह का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से जुड़ रहा है। नसीम शाह ने कुछ दिनों पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए उर्वशी रौतेला से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि कौन है उर्वशी? क्या है उर्वशी? उन्हें नहीं पता कि वो कौन है। नसीम शाह का ये बयान काफी वायरल हुआ।

जिसके बाद उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया था कि उनकी और नसीम शाह की जो वीडियो पहले उनकी स्टोरी में लगी थी वो अनजाने में उनकी टीम द्वारा शेयर कर दिया गया था। अब एक बार फिर नसीम शाह की तरफ से कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल नसीम शाह जो कह रहे थे कि वो उर्वशी रौतेला को नहीं जानते हैं वो इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस को फॉलो कर रहे थे। नसीम शाह के इंस्टाग्राम का स्क्रीनशॉट शेयर कर फैंस ने दावा किया है कि नसीम शाह उर्वशी रौतेला को फॉलो कर रहे थे लेकिन बाद में मामला तूल ना पकड़े इसलिए उन्होंने उर्वशी को अनफॉलो कर दिया।

यह भी पढ़ें: नसीम शाह के 'कौन है उर्वशी? क्या है उर्वशी?' बयान पर एक्ट्रेस का कड़ा जवाब

सोशल मीडिया पर इस वाक्ये का स्क्रीनशॉट जमकर शेयर भी हो रहा है। बता दें कि कुछ वक्त पहले उर्वशी रौतेला और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भी काफी खबरें सामने आई थीं। दोनों ने एक दूसरे का नाम लिए बिना सोशल मीडिया पर एक दूसरे को जमकर धोया था। जहां ऋषभ पंत की तरफ से उर्वशी को बहन तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरफ से पंत को छोटू भैया कहा गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें