WATCH: नसीम शाह की शानदार गेंद से पस्त होकर केन विलियमसन हुए 1 रन पर आउट, 2237 दिन बाद हुआ ऐसा
Pakistan vs New Zealand Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) बुधवार (19 फरवरी) को पाकिस्तान के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में फ्लॉप रहे। केन विलियमसन पारी के नौंवे ओवर में नसीम शाह की शानदार गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 2 गेंदों का सामना कर 1 रन बनाया।
विलियमसन एक नीची रहती, बाहर जाती हुई बेहतरीन गुड लेंथ गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद को ब्लॉक करने के चक्कर में बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठै। विकेट के पीछे विकेटकीपर औऱ कप्तान मोहम्मद रिजवान ने आगे की तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच पूरा किया है।
विलियमसन वनडे में 36 पारी औऱ 2237 दिन के बाद पहली बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं। इससे पहले आखिरी बार जनवरी 2019 में ऐसा हुआ था।
बता दें कि इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में ही वनडे ट्राई सीरीज में विलियमसन का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने 2 पारियों में 225 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान न टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टीमें:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket