दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में नेट साइवर-ब्रंट ने अर्धशतक जड़ते हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL) में इतिहास रच दिया। इस पारी के साथ उन्होंने हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा और मेग लैनिंग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। वहीं नेट साइवर-ब्रंट की इस पारी के चलते टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 13वां मुकाबला मंगलवार, 20 जनवरी को वडोदरा के कोटांबी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। सजीवन सजना 9 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि हेली मैथ्यूज भी सिर्फ 12 रन ही जोड़ सकीं। शुरुआती झटकों के बाद मुंबई की टीम दबाव में नजर आई। इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी की। दोनों के बीच 58 गेंदों में 78 रन जुड़े, जिसने मुंबई की पारी को स्थिरता दी।
नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यह उनके WPL करियर की 11वीं फिफ्टी रही, जिसके साथ ही उन्होंने हरमनप्रीत कौर (10 अर्धशतक) को पीछे छोड़ते हुए महिला प्रीमियर लीग में मेग लैनिंग के सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी:
- मेग लैनिंग – 32 मैच, 11 अर्धशतक
- नेट साइवर-ब्रंट – 34 मैच, 11 अर्धशतक
- हरमनप्रीत कौर – 33 मैच, 10 अर्धशतक
- एलिसे पेरी – 25 मैच, 8 अर्धशतक
- एश्ले गार्डनर – 30 मैच, 7 अर्धशतक
मैच की बात करें तो नेट साइवर-ब्रंट के अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी जिम्मेदारी निभाते हुए 33 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
टीमें इस मैच के लिए
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कप्प, दीया यादव, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, लूसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदिनी शर्मा।
Also Read: LIVE Cricket Score
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): हेली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, रहिला फिरदौस (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा।