नाथन एलिस ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, फुर्ती दिखाकर किया जोस बटलर की पारी का काम-तमाम,Video

Updated: Wed, Apr 05 2023 23:15 IST
नाथन एलिस ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, फुर्ती दिखाकर किया जोस बटलर की पारी का काम-तमाम,Video (Image Source: Google)

आईपीएल के आठवें मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने अपनी ही गेंद पर फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का कैच पकड़कर आउट कर दिया। इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने एलिस के उस ओवर की शुरूआती दो गेंदों पर चौके जड़े थे। ऐसे में गेंदबाज ने चौथी गेंद पर बटलर का विकेट लेते हुए शानदार वापसी की। 

नाथन एलिस ने 5 ओवर की चौथी गेंद फुल लेंथ और स्टंप पर डाली। इस गेंद को बटलर ऑन-ड्राइव खेलना चाह रहे थे, बल्ला थोड़ा मुड़ गया और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पैड से टकराकर हवा में चली गयी और एलिस ने फॉलोथ्रू पर तेज से आगे की ओर दौड़े और डाइव लगाते हुए दोनों हाथों से शानदार कैच पकड़ा। बटलर ने इस मैच में 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये। वो आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये जोकि सभी के लिए हैरान कर देने वाला था। वहीं इसके बाद एलिस ने कप्तान संजू सैमसन का भी महत्वपूर्ण विकेट 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिया। संजू ने 25 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। 

पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन के बल्ले से निकले। उन्होंने 56 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवरों में 90 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 27(16) रन का योगदान दिया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जेसन होल्डर ने अपने नाम किये। उनके अलावा स्पिनर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें