WI vs AUS 3rd Test: Nathan Lyon रचेंगे इतिहास, एक साथ तोड़ देंगे Glenn McGrath और Shane Warne का महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Jul 10 2025 16:08 IST
Nathan Lyon

Nathan Lyon Record: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs AUS 3rd Test) रविवार, 13 जुलाई से किंग्सटन के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) और शेन वॉर्न (Shane Warne) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे कामियाब गेंदबाज़ों में से एक हैं और उन्होंने 139 टेस्ट इंटरनेशनल की 258 पारियों में 562 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

नाथन लियोन तोड़ेंगे ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न का रिकॉर्ड

37 वर्षीय नाथन लियोन अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में सिर्फ 2 विकेट चटका लेते हैं तो वो इस फॉर्मेट में अपने 564 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ महान गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले बॉलर बन जाएंगे। बता दें कि ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट मैचों की 243 पारियों में में 563 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

शेन वॉर्न - 145 मैचों की 273 पारियों में 708 विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा - 124 मैचों की 243 पारियों में 563 विकेट

नाथन लियोन - 139 मैचों की 259 पारियों में 562 विकेट

इसके अलावा तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर नाथन लियोन 3 विकेट लेने में कामियाब होते हैं तो वो टेस्ट इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 66 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करते हुए वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में ब्रेट ली और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों को पछाड़कर बतौर ऑस्ट्रेलियाई दूसरे सबसे कामियाब बॉलर बन जाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बॉलर

ग्लेन मैक्ग्रा - 23 मैचों की 46 पारियों में 110 विकेट

शेन वॉर्न - 19 मैचों की 33 इनिंग में 65 विकेट

ब्रेट ली - 12 मैचों की 24 इनिंग में 64 विकेट

नाथन लियोन - 14 मैचों की 26 इनिंग में 63 विकेट

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू कुह्नमैन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें