चोटिल लियोन ने दूसरी पारी में किया बहादुरी वाला काम, टीम के लिए की लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी, देखें वीडियो
एशेज 2023 सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चोटिल नाथन लियोन (Nathan Lyon) जब लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये तो स्टेडियम में बैठे फैंस ने उनका तालिया बजाकर स्वागत किया। लियोन को इंग्लैंड की पहली पारी में गेंद को फील्ड करने के लिए दौड़ते समय पिंडली में काफी खिंचाव आ गया था और वो चोटिल हो गए थे।
इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जानें के लिए फिजियो की मदद लेनी पड़ी। तब से, उन्हें घूमने के लिए बैसाखी का उपयोग करते देखा गया है और अब जब वो दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने आये जो काफी काबिलेतारीफ है। इस दौरान उन्हें सिंगल लेने के लिए एक पैर से दौड़ते हुए भी देखा गया। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 279 के स्कोर पर सिमट गयी। उन्होंने 13 गेंद में 4 रन बनाये।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल लियोन को लेकर कहा कि उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट मैच खत्म होने के बाद रिहैबिलिटेशन पीरियड से गुजरना पड़ेगा। एशेज 2023 में बचे हुए मैचों के लिए लियोन की उपलब्धता पर फैसला लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद होगा। वहीं खबरें आ रही है कि एशेज सीरीज 2023 के बचे हुए 3 मैचों के लिए उनकी जगह युवा टॉड मर्फी को टीम में जगह मिल सकती हैं।
अनुभवी स्पिनर लियोन, जिन्होंने इंग्लैंड की पारी में जैक क्रॉली को आउट करके अपना 496वां टेस्ट विकेट अपने खाते में जोड़ा था। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में 13 ओवर में 35 रन देते हुए एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाने में सफलता पायी। इसके बाद चोटिल होने की वजह से वो गेंदबाजी नहीं कर पाए। इससे पहले लियोन ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज के पहले टेस्ट में आठ विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। लियोन जैसा गेंदबाज अगर बचे हुए टेस्ट मैचों से बाहर हो जाता है तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
Also Read: Live Scorecard
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन।