'सम्मान दो और सम्मान लो', नवीन-उल-हक ने अफरीदी को दिया मुंहतोड़ जवाब

Updated: Wed, Dec 02 2020 12:51 IST
Naveen ul-Haq slams Shahid Afridi

LPL 2020: लंका प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में कैंडी टस्कर्स और गाले ग्लेडिएटर्स के बीच मैदान पर गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिला। मैच के दौरान कैंडी टस्कर्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को गाले ग्लेडिएटर्स के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर से किसी बात को लेकर बहसबाजी में पड़ते हुए देखा गया। 

दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी बहसबाजी हुई और बाद में शाहिद आफरीदी भी नवीन को कुछ कहते हुए नजर आए थे। मैच के बाद शाहिद आफरीदी ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि, 'युवा खिलाड़ियों को मेरी सलाह काफी सरल है। खेल खेलते रहें और अपमानजनक बातचीत में लिप्त न हों। अफगानिस्तान टीम में मेरे दोस्त हैं और हमारे बीच काफी अच्छा संबंध हैं। टीम के साथियों और विरोधियों का सम्मान खेल की मूल भावना है।'

शाहिद अफरीदी के इस बयान पर नवीन-उल-हक ने रिप्लाई करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी को मुंहतोड़ जवाब दिया है। नवीन-उल-हक ने उनके और अफगानिस्तान के लोगों के बारे में गलत बोलने के लिए शाहिद अफरीदी पर तंज कसा है। नवीन-उल-हक ने लिखा, 'मैं हमेशा सलाह लेने और सम्मान देने के लिए तैयार रहता हूं। क्रिकेट जैंटलमैन गेम है, लेकिन अगर कोई कहता है कि आप सभी हमारे पैरों के नीचे हैं और रहेंगे तो वह न केवल मेरे बारे में बात कर रहा है, बल्कि मेरे लोगों के बारे में भी बात कर रहा है।

यह था पूरा मामला: पारी के 18वें ओवर के दौरान मोहम्मद आमिर ने नवीन-उल- हक की गेंद पर एक जबरदस्त चौका जमाया। लेकिन जैसे ही ओवर खत्म हुआ तब गेंदबाज नवीन-उल- हक ने आमिर के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी हुई दोनों के बीच ये झड़प 20वें ओवर में भी जारी रही जब आमिर ने नवीन-उल-हक की गेंद पर एक छक्का जमाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें