Asian Games 2023: नेपाल क्रिकेट टीम ने भारत से हारकर भी रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में बनाए 2 अनोखे रिकॉर्ड
नेपाल क्रिकेट टीम को मंगलवार (3 अक्टूबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ नेपाल एशियन गेम्स से बाहर हो गई है और भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। नेपाल भले ही इस मुकाबले में हार गई, लेकिन उसने कुछ खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के
भारत के खिलाफ नेपाल ने इस मैच में कुल 14 छक्के जड़े। एक पूर्ण सदस्य देश के विरुद्ध एक टी-20 इंटरनेशनल पारी में यह किसी एसोसिएट टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले 2019 में आयरलैंड के खिलाफ हुए टी-20 मैच में नीदरलैंड ने 13 छक्के लगाए थे।
भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
भारत द्वारा मिले 203 रनों के लक्ष्य के जवाब में नेपाल ने 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में किसी एसोसिएट टीम द्वारा भारत के खिलाफ बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2022 में हॉन्ग-कॉन्ग ने भारत के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे।
बता दें कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे। भारत की जीत के हीरो रही यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए 49 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली।
Also Read: Live Score
एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार (6 अक्टूबर) को इस मैदान पर ही खेले जाएंगे।