रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने आयरलैंड को 1 रन से हराया

Updated: Wed, Jun 02 2021 23:25 IST
Cricket Image for 1st ODI: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने आयरलैंड को 1 रन से हराया, 14 साल बाद हुआ (Image Source: Twitter)

निचले क्रम के बल्लेबाज टिम वान डेर गुगटेन (49) रन की पारी के बाद कप्तान पीटर सीलार (3/27) की शानदार गेंदबाजी के दम पर नीदरलैंड ने यहां स्पोर्टपार्क मार्सचाल्करवीर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड को एक रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। नीदरैंलड ने 14 साल बाद आयरलैंड को वनड में हराया है। 

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुगटेन के 53 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 49 रन के दम पर 50 ओवर में 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम पॉल स्टíलंग के 112 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे 69 रनों की पारी के बावजूद 50 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी।

आयरलैंड की पारी में स्टर्लिग के अलावा सिमी सिंह ने 45, एंडी मैकब्राइन ने 17 और जॉर्ज डोकरेल ने 11 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंकों तक नहीं पहुंच सका।

नीदरलैंड की तरफ से सीलार के अलावा लोगन वान बीक ने दो विकेट लिया जबकि फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर और गुगटेन ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, नीदरलैंड की पारी में गुगटेन के अलावा मैक्स ओदुउद ने 23, साकिब जुलफिकर ने 23, बास डी लिडे ने 21, स्टीफन माइबर्ग ने 20 और लोगन वान बीक ने 29 रन बनाए जबकि ब्रैंडन ग्लोवर दो रन बनाकर नाबाद रहे।

आयरलैंड की ओर से क्रैग यंग और जोशुआ लिटल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सिमी सिंह और एंडी मैकब्राइन ने एक-एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें