IPL में वैसा क्यों नहीं खेलते जैसा इंटरनेशनल मैचों में खेलते हो? जेम्स नीशम ने दिया करारा जवाब
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जेम्स नीशम को ट्विटर पर कई बार फैंस के सवालों का जवाब देते हुए देखा गया है। हालांकि, जेम्स नीशम के जवाब देने का अंदाज ज्यादातर फनी ही रहता है। इस बीच ट्विटर पर एक फैन ने नीशम से सवाल कर पूछा, 'आप आईपीएल में वैसा प्रदर्शन क्यों नहीं करते जैसा आप इंटरनेशनल मैचों में करते हैं?'
इस सवाल का जवाब देते हुए जेम्स नीशम ने हंसने वाली इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, 'अगर मैं साल में एक मैच खेलता तो शायद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता।' जेम्स नीशम का ये जवाब था तो मजाकिया लेकिन, कहीं ना कहीं उनकी इस बात में आईपीएल फ्रेंचाइजी पर तंज छिपा हुआ था।
जेम्स नीशम को आईपीएल में टीमें खरीदती तो हैं लेकिन, एक बार भी उनपर पूरे सीजन के लिए भरोसा नहीं जताया गया है। फिलहाल जेम्स नीशम आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.5 करोड़ रुपए में उन्हें खरीदा था लेकिन, उन्हें केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में बेवजह मिली जगह, टी20 वर्ल्ड कप में हो सकते हैं फ्लॉप
वहीं आईपीएल 2021 में जेम्स नीशम ने केवल 3 मैच खेले थे। जेम्स नीशम के पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो 31 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक केवल 14 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 10.22 की औसत और 98.92 के स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से महज 92 रन निकले। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने केवल 8 विकेट लिए हैं।