मैच फिक्सिंग को लेकर न्यूजीलैंड ने बनाया कानून,संलिप्त पाने पर 7 साल की कैद

Updated: Sat, Feb 07 2015 18:22 IST

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.) । न्यूजीलैंड सरकार ने क्रिकेट सहित किसी भी खेल में फिक्सिंग को लेकर एक नया कानून बनाया है। इस कानून के अंतर्गत अब यदि कोई मैच फिक्सिंग का दोषी पाया जाता है तो उसे सात साल जेल में काटने पड़ेंगे। यह कानून न्यूजीलैंड की मेजबानी में अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप और अंडर–20 फीफा विश्व कप से पहले लागू हो जाएगा।

मैच फिक्सिंग विधेयक गुरूवार को संसद में पेश किया गया जिसमें सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मिला। इसके अनुसार यदि कोई भी मैच या रेस के परिणाम को प्रभावित करने की कोशिश करते हुए पकड़ा जाता है उसे लंबी सजा भुगतनी पड़ेगी। खेल मंत्री मर्रे मैककली ने कहा कि मैच फिक्सिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी समस्या बनती जा रही है और इसे खेलों की अखंडता और विकास के लिये सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है। हाल में हमने देखा है कि न्यूजीलैंड भी इस खतरे से नहीं बचा है।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर लू विन्सेंट ने फिक्सिंग की बात स्वीकार की थी जिसके कारण हाल में उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। एक अन्य क्रिकेटर क्रिस केर्न्‍स ने मैच फिक्सिंग में लिप्त रहने का खंडन किया है लेकिन उनकी अभी जांच चल रही है। विरोधी दल के खेल प्रवक्ता ट्रेवर मैलार्ड ने कहा कि नया विधेयक मौजूदा कानून में महत्वपूर्ण बदलाव करेगा। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो रहा है कि मैच फिक्सिंग अपराध है। इसके बाद किसी भी तरह की आशंका नहीं रह जाती।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें