CT 2025: रचिन रविंद्र-केन विलयमसन ने जड़े शतक, न्यूजीलैंड ने फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका को दिया सबसे बड़ा लक्ष्य

Updated: Wed, Mar 05 2025 18:20 IST
Image Source: Twitter

New Zealand vs South Africa 2nd Semi Final Champions Trophy 2025: रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) और केन विलियमसन (Kane Williamson) के शानदार शतकों के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार (5 मार्च) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का लक्ष्य दिया है।\

इस मुकाबले को जीतने वाली टीम रविवार (9 मार्च) को दुबई में भारत के खिलाफ फाइनल में खेलेगी। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को 48 रन के कुल स्कोर पर विल यंग (21 रन) के रूप में पहला झटका लगा। 

इसके बाद रविंद्र और विलियमसन ने मिलकर पारी को संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की शानदार साझेदारी की। रविंद्र ने मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरा शतक जड़ा और 101 गेंदों में 108 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके औऱ 2 छ्क्के जड़े। 

मिडल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 49 रन औऱ डेरिल मिचेल ने 49 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

साउथ अफ्रीका के लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट, कागिसो रबाडा ने 2 विकेट, वियान मुल्डर 1 विकेट हासिल किया। 

टीमें इस प्रकार है

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें