19 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी न्यूजीलैंड, खेले जाएंगे 2 टेस्ट, 8 वनडे औऱ 5 टी-20, देखें शेड्यूल

Updated: Mon, Oct 10 2022 12:00 IST
Image Source: Google

New Zealand Tour for Pakistan 2022-2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस साल के अंत में टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान जाएगी। यह 19 साल बाद होगा जब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ उसकी सरजमीं पर कोई सीरीज खेलेगी। 

न्यूजीलैंड की टीम पहले दोस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच 27 से 31 दिसंबर तक करांची में होगी और दूसरा टेस्ट 4 से 8 जनवरी तक मुल्तान में होगा। इसके बाद करांची में 11,13 और 15 जनवरी को तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी।  

इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम अप्रैल और मई के महीने में दोबारा पाकिस्तान दौरे पर आएगी और पांच वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज के पहले चार मैच 13,15,16 और 19 अप्रैल को करांची में होंगे, पांचवां टी-20 और पहले दो वनडे 23,26 और 28 अप्रैल को। वनडे सीरीज के आखिरी तीन मैच 1,4 और 7 मई को रावलपिंडी में खेले जाएंगे। इस दौरान भारत में आईपीएल भी खेला जा रहा होगा।  

बता दें कि इससे पहले सितंबर 2021 में वनडे सीरीज सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड ने अपना दौरा अचानक रद्द कर दिया था। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार पाकिस्तान के दौरे पर नवंबर 2003 में आई थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद और इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें