भारत से पांचवां टी-20 हराकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
माउंट माउंगानुई, 2 फरवरी | भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर रविवार को यहां के बे ओवल मैदान पर खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बनाए। इसमें कप्तान रोहित शर्मा के 60, लोकेश राहुल के 45 और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं। जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम रॉस टेलर (53) और टिम शीफर्ट (50) के अर्धशतकों के बावजूद 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी।
इस हार के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना जिया। न्यूजीलैंड घर में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच हारने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। अपनी धरती पर खेले गए 59वें मैच में यह न्यूजीलैंड की 23वी हार है।
कीवी टीम के अलावा श्रीलंका की टीम अपनी धरती पर खेले गए 40 मैचों में से 23 मुकाबले हारे हैं।
बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।