श्रीलंका के खिलाफ पहले 3 वनडे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की घोषणा, इस दिग्गज को बुलाया गया वापस

Updated: Sun, Feb 24 2019 17:29 IST
Twitter

24 फरवरी। श्रीलंका के खिलाफ पहले 3 वनडे के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम की घोषणा कर दी है। काफी समय से टीम से बाहर रहे गेंदबाज लुंगी एनगिडी को वापस बुला लिया गया है।

इसके अलावा एनरिक नार्जे को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 3 मार्च से होगा। आपको बता दें आखिरी दो वनडे के लिए जेपी डुमिनी को भी साउथ अफ्रीकी टीम में जगह मिलने की संभावना है।

गौरतलब है कि श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका दौरे पर कमाल का परफॉर्मेंस किया है और खेले गए दोनों टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास रच दिया है। श्रीलंका ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से मात दी थी तो वहीं दूसरे टेस्ट में श्रीलंकन टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर 8 विकेट से हराया था।

वनडे टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, वियन मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्जे, एंडिले फेहलवेवे, ड्वाइन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल बाले

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें