इंग्लैंड -ऑस्ट्रेलिाई खिलाड़ियों ने साथ मिलकर किया ऐसा दिल जीतने वाला काम

Updated: Tue, Jun 25 2019 15:24 IST
Twitter

25 जून। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर विश्व कप के मैच में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड की टीम पिछले 27 वर्षों में विश्व कप में आस्ट्रेलिया को मात नहीं दे पाई है। इस मैच के लिए उसने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

आस्टेलिया ने दो बदलाव किए हैं। नाथन कोल्टर नाइल और एडम जाम्पा के स्थान पर जेसन बेहरनडार्फ और नाथन लॉयन को मौका दिया गया है।

टीम :

इंग्लैंड : जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड। 

आस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन।

इस व्यवहार ने जीता दिल

आपको बता दें कि लॉर्ड्स मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मिलकर फोटो सेशन की और इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने अपनी - अपनी कुर्सी खुद उठाकर ले गए।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों की इस व्यवहार ने हर किसी का दिल जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें